Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऐसे कैसे कैशलेस होगा फिरोजाबाद शहर?

ऐसे कैसे कैशलेस होगा फिरोजाबाद शहर?

2016-12-16-02-ravijansaamna
यहां नहीं चलता पेटीएम-स्वाइप मशीन-कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा यह हथठेला संचालक।

ज्यादातर लोगों को नहीं स्वाइप मशीन की जानकारी, पेटीएम से भी कोसो दूर हैं दुकानदार-कुछेक ही उठा रहे लाभ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। केंद्र सरकार का नोटबंदी का निर्णय पूरे देश में सराहनीय माना जा रहा है और पीएम मोदी की कैशलेस स्कीम से कहीं हद तक बदलाव की बयार शुरू हो गयी है, लेकिन इन सबके बीच फिरोजाबाद में अभी इस बयार की झलक भी साफ नहीं दिख रही है, कहना गलत नहीं होगा कि ज्यादातर लोग कैशलेस स्कीम से वंचित हैं और जो जानते हैं उन्होंने अभी इसका प्रयोग नहीं किया है, ऐसे कैसे सफल हो पायेगी पीएम की यह पहल, यह तो आगामी दिनों में ही पता चल पायेगा।
बताते चलें कि शहर में दवा विक्रेता, चिकित्सक, चाय की दुकान, पान, बीड़ी, सिगरेट विक्रेता व अन्य दुकानों पर किये गये सर्वे के मुताबिक कैशलेस स्कीम का ज्यादातर फायदा नहीं उठा रहे हैं जिसके लिये कई एक बैंकों में लग रही लंबी लाइन तो कई इससे अनभिज्ञता भी जता रहे हैं। एक हथठेले संचालक से पूछने पर उसका कहना था कि क्या होता है पेटीएम, अब पांच दस रूपये के लिये कोई खाते से ट्रांसफर करेगा, हम तो नगद ही ले रहे हैं, हमें क्या पता पेटीएम, स्वाइप मशीन के बारे में, इन झंझटों से दूर हैं, अन्य अलग-अलग दुकानों पर भी ज्यादातर ऐसा ही हाल मिला। ऐसे में केंद्र सरकार की कैशलेस पहल यहां फीकी होती नजर आ रही है। लोगों से इस बारे में उनकी राय जानी गई तो कहना था कि पहले इस बारे में जगह-जगह जागरूकता कैम्प लगाकर जनता को जागरूक करना चाहिये, जब हर वर्ग इसके बारे में पूरी तरह जान जायेगा, तब ही इसका लाभ पूरा उठा पायेगा। फिलहाल बहुत से लोग तो जानते ही नहीं हैं कि यह सब है क्या।