हाथरस, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की संस्तुति उपरांत प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने उ.प्र. की 85 आरक्षित विधानसभाओं सहित कुल 403 सीटों पर दलितों के अधिकारों की लडाई लडने के लिए अपने सिपाही तैनात करना प्रारम्भ कर दिया है।
इसी सापेक्ष में हाथरस जनपद में सदर विधानसभा सुरक्षित सीट पर दलितों, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के हक व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग योगेश कुमार ओके को कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथरस विधानसभा क्षेत्र की प्रचार प्रसार की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा योगेश कुमार ओके को एक बोलेरो गाडी उपलब्ध कराकर विभाग को मजबूत करने के साथ-साथ हाथरस विधानसभा को 2017 के विधानसभा चुनावों में जीतकर पार्टी की मजबूती की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दूसरी ओर जिला इकाई ने क्षेत्र में यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व बताया कि दलितों के बीच की दूसरी कांग्रेस से कम करने व दलितों को अपने पुराने राजनैतिक घराने कांग्रेस में वापिस लाने हेतु पूरे प्रदेश में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा चलायी जा रही है।
यात्रा रथ को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित, प्रचार समिति चेयरमैन अवधेश बख्शी, जिला कोषाध्यक्ष अजीत गोस्वामी, विभागाध्यक्ष योगेश कुमार ओके, सचिव प्रभाशंकर शर्मा, गोविन्द चतुर्वेदी, राजकुमार शर्मा आदि ने पार्टी का झण्डा दिखाकर कैम्प कार्यालय मोहनगंज से रवाना किया। इस दौरान रथ में विभाग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार, शिवकुमार, विनोद कुमार, चिन्टू गौतम, छोटू सिंह, कृष्ण कुमार मौजूद थे।