हाथरस, जन सामना संवाददाता। सेठ फूलचन्द बागला (पीजी) कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत हिन्दी निबन्ध एवं रंगोली प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुईं। जिसका शुभारम्भ डा. कमला मिड्ढा द्वारा किया। प्रतियोगिताओं में कला संकाय, विज्ञान संकाय तथा बी.एड. संकाय एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में बी.एड. प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों की चिन्तनपरक अभिव्यक्ति का अध्ययन करने से था। इस निबन्ध प्रतियोगिता में बीएड की संध्या शर्मा ने आतंकवाद की विज्ञानपरक तथ्यों से विवेचना कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएड से ही जया वाष्र्णेय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि मृदुला जादौन, गुंजिता पावा, आकांक्षा वाष्र्णेय, बीएड प्रतिभागियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभगियों ने रंगोली के माध्यम से शहीदों को याद किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. पूजा को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय कु.दीप्ति बीएड एवं तृतीय स्थान कु. खुशबू खान बीए द्वितीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक डा. सुनन्दा महाजन, डा. राजेश कुमार (हिन्दी), डा. दीपा ग्रोवर, डा. डी.के. दीक्षित, शीलेन्द्र कुमार शर्मा, राजीव अग्रवाल, महेश चन्द, के.के. शर्मा, निकेश शर्मा, भानू सारस्वत आदि का सराहनीय योगदान रहा।