Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबों को बांटे गये कम्बल

गरीबों को बांटे गये कम्बल

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड के बीच तहसील के गरीबों, अनाथों, असहायों को भारी गलन एवं शीतलहर से बचाने का इन्तजाम एसडीएम सुखबीर सिंह की अगुवाई में तहसील प्रशासन शिद्दत के साथ शुरू कर चुका है। जहाॅं राहगीरों को राहत देने के लिये जगह जगह अलाव जलवाये गये थे वहीं नगरीय क्षेत्रों में बीते शुक्रवार को न्यायिक तहसीलदार विजय यादव व राजस्व निरीक्षक आस्था पाण्डेय द्वारा लेखपाल राजकुमार दुबे के साथ रेलवे स्टेशन व कुश्माण्डा देवी मन्दिर में गरीबों को कम्बल भी बंाटे गये। सबसे पहले एसडीएम सुखबीर सिंह व तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य ने गरीबों बेसहारों को बुलाकर कम्बल बांटे और तमाम गरीबों ने उन्हें दुआएं भी दी। फिर एसडीएम ने अपने मातहतों को बुलाकर पात्र लोगों को बुलाकर कम्बल देने का आदेश दिया। गरीबों व असहायों को कम्बल वितरण के उपरांत लौटे राजस्व अधिकारियों ने तैयार की गई सूची के आधार पर कम्बल वितरण करने की व्यवस्था की। कानूनगो सर्किल के अनुसार पतारा, रेउना, बरीपाल आदि क्षेत्रों में वितरण हेतु कम्बल दिये गये हैं।