घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। सूबे की कस्बाई इलाकों में दबंगो के अनाधिकृत कब्जों एवं अवैध निर्माण पर शासन ने सख्ती बरतने का आदेश स्थानीय निकायों को दिया है। जारी शासनादेश में बाकायदगी से योजना एवं लक्ष्य निर्धारित कर अभियान चला अतिकृमण एवं अवैध कब्जों को ध्वस्त कर पालिका परिषद की बेशकीमती जमीनों को मुक्त कराने का आदेश दिया है एवं अतिकृमण न हटाने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। शासनादेश में अतिकृमण व अवैध कब्जों की स्थायी और विकराल समस्या पर गहन चिन्ता जताई गई है। उसके अनुसार अतिकृमण से जहाॅ जनता को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, वही यातायात भी प्रभावित होता है और मार्ग दुघर्टनाओं के चलते मानवीय क्षतियों के साथ साथ भारी आर्थिक क्षति का सामना भी करना पड़ता है। जिसकी ओर ध्यान दिया जाना निहायत ही आवश्यक है। आदेश में कब्जा हटाने के लिये प्रशासन व पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा हो तो उच्चाधिकारियों से अवगत कराने को कहा गया।