घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। नेवेली पावर प्लाण्ट घाटमपुर हेतु किये गये भूमि अधिग्रहण ग्राम रामपुर में शनिवार को पहुंची तहसील की 16 सदस्यीय टीम ने ग्रामीणों को कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण दिया और ठण्ड से जूझ रहे अति निर्धन चैबीस ग्रामीणों को कम्बल वितरित किये गये। सोलह सदस्यीय सर्वे टीम में प्रमूख रूप से तहसीलदार न्यायिक विजय यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक अशोक गुप्ता, स्नेहहंस शुक्ला, लेखपाल रमाकांत पाल, रामकुमार श्रीवास्तव, भानू यादव, जयपाल आदि तहसील कर्मी मौजूद रहे। तहसील की सर्वे टीम प्रभावित ग्रामों का दौरा करके राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी और प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को रोजी रोटी मुहैया कराई गई।