Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को समय से कराने के दिए निर्देश

जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को समय से कराने के दिए निर्देश

2016-12-17-03-ravijansaamnaसभी मदों में प्रचुर मात्रा में धन उपलब्ध, जनप्रतिनिधि कार्यों की समय से सौंपें सूची -रामसिंह यादव
अधिकारी व जनप्रतिनिधि बेहतर सामन्जस्य बनाकर विकासकार्यों को युद्धस्तर पर करें पूरा-सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि वे शासन के मंशा के अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करायें तथा वरिष्ठ अधिकारियों से भी सामन्जस्य बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। विधानसभा निर्वाचन 2017 के मद्देनजर कभी भी आचार संहिता लागू की जा सकती है इसलिए सभी अधिकारी विकासकार्यों को आचार संहिता लगने से पूर्व ही धरातल पर ले आएं। बाद में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधि चूंकि जनता से सीधे मिलते हैं इसलिए विकासकार्यों के सम्बन्ध में उनकी जवाबदेही अधिक होती है। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों को पूरा सहयोग प्रदान करें। हर अधिकारी के पास जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नं0. होना आवश्यक है। जब भी कोई जनप्रतिनिधि किसी समस्या को लेकर फोन करता है तो उसे वरीयता से निपटाएं। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी विकास रूपी रथ के दो पहिये हैं। दोनों ही आपसी सामन्जस्य बनाकर विकास के रथ को दौड़ाएं। सदर विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह गौर ने जिला पूर्ति अधिकारी से खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्रों के चयनित होने व पात्रों के छूट जाने की समस्या से अवगत कराया जिस पर सीडीओ ने निर्देश दिए कि पूर्ति अधिकारी ऐसे लोगों की सूची बनवाकर सूची में नाम दर्ज करवाने की कार्यवाही करें। एक्सईएन विद्युत से जनप्रतिनिधियों ने जैनपुर में लटकते विद्युत तारों की शिकायत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह उर्फ गड्डन सिंह ने अकबरपुर में भीड़भाड़ वाले ओवरब्रिज के समीप ट्रान्सफार्मर हटवाने की शिकायत की जिस पर सीडीओ ने वरीयता के आधार पर उक्त शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धी निर्देश दिए। इसी प्रकार मुरलीपुर की जिला पंचायत सदस्य सीमा देवी ने हाजीपुर गांव में विगत 4 माह से विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण न किए जाने की शिकायत की जिस पर एक्सईएन ने जल्द ही विद्युतिकरण कार्य को पूरा करने की सहमति जताई। डेरापुर ब्लाक प्रमुख बेदव्यास निराला द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारे जाने, छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति सहित प्राथमिक विद्यालयों में हैण्डपम्प सही किए जाने की शिकायत की। सीडीओ ने एक्सईएन जलनिगम तथा बीएसए को आपस में सामन्जस्य बनाकर जल्द से जल्द सांसद तथा विधायक निधि के अन्तर्गत लगाए जाने वाले हैण्डपम्पों के रिबोर/अधिष्ठापन की फाइल को स्वीकृत कराकर कार्य करवाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्य सूरज ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों से बेहतर सामन्जस्य बनाकर विकासकार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किये जाने का सही समय है। अनावश्यक वाद-विवाद में समय न बर्बाद करें व सदन की गरिमा का ध्यान रखें। डीसी मनरेगा ने बताया कि लेबर बजट 2017-18 हेतु 1268669 मानव दिवस स्वीकृत किए गए हैं जिसके लिए धन भी आवंटित किया गया जा चुका है। सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए जा रहे फीडबैक का पूरा सम्मान करें। बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट 2016-17 आय (संशोधित/पुनरीक्षित) अनुमानित वर्ष 2016-17 का पुनरीक्षित अनुमान रूपये 37,33,19,157 व मूल बजट वर्ष 2017-18 अनुमानित रूपये 28,82,40,072 के स्वीकृति पर विचार विमर्श हुआ तथा सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी मणीन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि विकासकार्यों को बेहतर तालमेल बनाकर पूरा किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा यदि फिर भी कहीं कोई कमी रह जाती है तो जनप्रतिनिधि या व्यतिगत मिलकर आगामी बैठक सदन के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह, राकेश यादव, रजनी संखवार, ऊषा देवी, डीडीओ राजित राम मिश्रा, सीवीओ, बीएसए, जिला कृषि अधिकारी, डीएसओ सीमा त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी रामसजीवन, जिला मत्स्य अधिकारी आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, ब्लाकप्रमुख, बीडीओ व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।