Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्वबैंक कन्सल्टेंट ने परखीं सीएलटीएस तैयारियों की वास्तविकता, दिए निर्देश

विश्वबैंक कन्सल्टेंट ने परखीं सीएलटीएस तैयारियों की वास्तविकता, दिए निर्देश

2016-12-17-04-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत विकासभवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विश्व बैंक के सलाहकार विवेक गंगवार ने उपस्थित एडीओ पंचायत, खण्ड पे्ररकों आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएलटीएस कार्यक्रम में पूरी आत्मीयता के साथ कार्य करें। किसी भी दशा में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही या हीलाहवाली का रवैया न अपनाया जाए। खण्ड पे्ररक गांवों में निगरानी हेतु बच्चों, बड़ों व महिलाओं की अलग-अलग बनायी गयीं टोलियों को सुबह तथा शाम के समय पूरी तरह से सक्रिय रखकर कार्य करें साथ ही खुले में शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में शौच करने को लेकर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें। उन्हें विधिवत् तरीके से यह अवगत कराएं कि बाहर किया गया मल किसी न किसी रूप में इन्सान में खानपान तक पहुंचता है। सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। खुले में शौच करते लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले में शौच जाने से रोकें। रसूलाबाद विधानसभा को पूर्ण रूप से ओडीएफ करने हेतु उपस्थित पे्ररकों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को रणनीति बनाकर कार्य करने तथा हर हाल में जनवरी माह तक रसूलाबाद विधानसभा के गावों को ओडीएफ बनाने पर जोर दिया।
विचारों की शुद्धता और दृढसंकल्प अत्यन्त आवश्यक-सीडीओ
31 दिसम्बर से पूर्व रसूलाबाद विधानसभा को पूर्णरूप से बनाएं ओडीएफ-के0के गुप्त
मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकासभवन के आॅडिटोरियम हाॅल में चल रहे सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण के आखिरी दिन कहा कि वे इस अभियान की अहम कड़ी हैं। अन्य अधिकारी व कर्मी महज कुछ ही दिनों तक गांव में रहकर ट्रिगरिंग व निगरानी कर सकते हैं परन्तु सफाईकर्मी वह व्यक्ति है जो प्रतिदिन गांव में ही रहता है। वह इस अभियान का एक जिम्मेदार सदस्य है। लोगों के विचारों को बदलें तथा प्रबुद्धजनों से इस कार्य में सहयोग करने को कहें। उन्होंने कहा कि जनपद को पूरी तरह से ओडीएफ करना है, 31 दिसम्बर से पूर्व सर्वप्रथम रसूलाबाद विधानसभा को पूर्ण रूप से ओडीएफ बनाने हेतु जी जान से कार्य करें। सफाईकर्मी जब तक अपने आप में यह बात आत्मसात नहीं करेंगे कि हमें हर हाल में किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच जाते देख उसे ऐसा करने से रोकना है। प्रत्येक दिन महिलाओं, बहन, बेटियों को शर्म का सामना करना पड़ता है। मौसम कोई भी हो परन्तु शौच हेतु बाहर जाना ही पड़ता है। उन्हें यह बताना भी अत्यन्त आवश्यक है कि प्रत्येक घर में अनावश्यक मदों में अनर्गल पैसा खर्च किया जाता है परन्तु शौचालय निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं संकल्प कर लें कि चूल्हा तब जलेगा जब घर में शौचालय बन जाएगा तो निश्चित ही हम लोग खुले मे शौच से मुक्ति पा सकेंगे। बांग्लादेश 1971 में आजाद हुआ तथा आज भारत से पूर्व वह पूरी तरह ओडीएफ है। श्रीलंका भी पूरी तरह ओडीएफ है परन्तु हम भारतवासी अभी तक खुले में शौच जाने की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है कि सम्पूर्ण जनपद जल्द से जल्द ओडीएफ हो सके। जब सम्पूर्ण जनपद ओडीएफ हो जाएगा उस समय हर गांव में स्वच्छ व स्वस्थ्य वातावरण होगा। साफ सुथरी हवा में हर व्यक्ति सांस ले सकेगा, हमारे खान पान में गन्दगी नहीं होगी जिससे बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने बताया कि लगातार प्रशिक्षण इस आशय से ही दिया जा रहा है कि सफाईकर्मी अपने तैनाती ग्राम में जाकर एक-एक करके गांव के लोग इस बात को महसूस करें कि घर में शौचालय बनवाकर प्रयोग करना किस प्रकार फायदेमंद है। जिस दिन यह कार्य पूर्ण होगा तभी सही मायने में हम हरित जनपद का सपना साकार कर सकेंगे। इस मौके पर बिजनौर से आए प्रशिक्षक सन्तोष सिंह, तेजपाल, गौसिया अन्सारी तथा डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी अपनी बात रखीं।