कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शाकभाजी, मसाला, पुष्प बागवानी आदि में अभिरूचि रखने वाले इच्छुक कृषक जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अमरूद उद्यान रोपण 15 हेक्टेयर, ग्लैडियोलस पुष्प 13 हेक्टेयर, मिर्च 60 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त क्रमों में 25 से 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान नियमानुसार पात्र कृषकों को डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। कृषकों का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार 30 दिसम्बर 2016 तक आॅनलाइन व आॅफलाइन आवेदन पंजीकरण व कार्यालय में आवेदन पंजीकृत कराए जा सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.com पर किया जाएगा। आॅफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधारकार्ड/वोटरकार्ड की फोटोप्रति, आवेदक की फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यालय अधिकारी विकासभवन माती में जमा कर सकते हैं।