Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 100 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 100 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर महिलाओं के लिये प्रारम्भ की गई ‘‘सुरक्षित मातृत्व अभियान’’ के तहत गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर हनुमानगढ़ी, मुरसान में आयोजित किया गया।  शिविर का शुभारम्भ सांसद पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती श्वेता चैधरी द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 100 महिलाओं का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श व दवाईयां उपलब्ध करायी गई। शिविर का आयोजन शिविर प्रमुख डा.हरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा डा.ऊषा चैधरी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती श्वेता चैधरी ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान सही चिकित्सीय परामर्श न मिलने के कारण गर्भवती महिलाऐं व उनके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है, जिसके कारण प्रसव से पहले व प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। इन परिस्थितियों में जन्मा शिशु काफी कमजोर होता है, जिसके कारण वह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।
श्रीमती चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निजी चिकित्सकों से आह्वान किया है कि वह माह में एक दिन गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श तथा दवायें उपलब्ध करायें। इस अवसर पर डा.महेन्द्र पाल शर्मा सांसद प्रतिनिधि सादाबाद, मुकेश पौरूष सांसद प्रतिनिधि हाथरस, हरेन्द्र गुप्ता, रामगोपाल बघेल मण्डल अध्यक्ष, दिलीप मित्तल मण्डल उपाध्यक्ष, रवेन्द्र ठेंनुआ, श्रीमती सावित्री देवी, मुकेश पंडित, कु.ऊषा चैधरी आदि मौजूद थे।