Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव लाढ़पुर में सपा की जनसभा हुई आयोजित

गांव लाढ़पुर में सपा की जनसभा हुई आयोजित

सपा प्रत्याशी निम ने 580 बीपीएल कार्ड तथा 85 बीमा पालिसी लोगों को कि वितरित
नोटबंदी के चलते लोग अपने ही धन को तरस रहे हैं: सुमन
हाथरस, जन सामना संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन ने पार्टी प्रत्याशी मूलचन्द्र निम के समर्थन में गांव लाड़पुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के चलते लोग अपने ही धन को तरस रहे हैं। उन्हें लाइन में लगना पड़ रहा हैं। नोटबंदी से जो भी मौतें हुई हैं, उसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। उन पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के हाथ में कटोरा थमा दिया है। गरीब पैसे के अभाव में लाइन में ही दम तोड़ रहा है। अनेक बेटियों की शादी तक नहीं हो पा रही है। भाजपा सरकार ने मजदूर से लेकर किसान तक को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
सभा को सिकंद्राराऊ के पूर्व विधायक व प्रत्याशी यशपाल सिंह चैहान, अर्जुन सिंह ब्लाक प्रमुख, महेन्द्र सिंह सोलंकी, सुमित्रा देवी, कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, सपा नगराध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा (बंटी भैया), शिव कुमार वाष्र्णेय, हर प्रसाद मालिया, फौरन सिंह प्रधानाचार्य, दिनेश यादव, भगवान सिंह माहौर ने भी संबोधित किया। इस दौरान सपा प्रत्याशी ने 580 बीपीएल कार्ड तथा 85 बीमा पालिसी लोगों को वितरित की। इस अवसर पर देशराज सिंह, राजेश गुड्डू, हीरो यादव, ठा.नेत्रपाल सिंह, तेजवीर सिसोदिया, भगवान दास गुप्ता, डॉ.विजयपाल सिंह, वासिद राजा, डॉ.बनी सिंह प्रधान, शान मोहम्मद प्रधान आदि उपस्थित थे।