देखो-देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान
हाथरस, जन सामना संवाददाता। अल्लाह के नवी हजरत मौहम्मद सल्लाह अलैहः वसल्लमः की यौमे पैदाइश के मौके पर पूर्व सभासद डा.रहीस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में किला गेट से जुलूस निकला। जुलूस में नबी की शान में नारे गूंजे। जगह-जगह जुलूस पर फूलों की बरसात की गई। जुलूस में घोड़े व बग्घियों के अलावा सैकड़ों झांकियां थीं। लोग हाथों में झंडे लेकर ‘देखो-देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में काबा शरीफ, मदीना मुनव्वरा की झांकी भी चल रही थी। जुलूस जामा मस्जिद, नयांगज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्केट, तालाब चैराहा मथुरा रोड, मधुगढ़ी, मौलवी अल्लाबक्स रोड, रानी मिल, बांस मंडी चैराहा, घास मंडी, सादाबाद गेट पुलिस चैकी, बस स्टैंड, अल्लादीया बिल्ंिडग, सादाबाद गेट, चूना वाला डंडा, लोहट बाजार, सर्राफा बाजार, मोती बाजार, नयागंज, सब्जी मंडी, चामड़ गेट जामा मस्जिद होते हुए किला गेट पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
जुलूस में लोक लेखा समिति के सभापति व पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, बसपा नेता मनोज सोनी, बसपा प्रत्याशी ब्रज मोहन राही, जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख, सपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निम, राम नारायण काके, विजय सिंह प्रेमी, रामवीर भैयाजी, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, हाजी साबिर साहब, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, हाजी अब्दुल रहीम, हाजी नबाब, वीरी सिंह कर्दम, सैयद हाफिज, नदीम हुसैन, मौलाना मुकीम रजा, मौलना यूसुफ अली, साबिर हुसैन, अजहर बेग, अजीम खान, शाकिर पहलवान, राशिद खान, जैनुद्दीन, चांद मोहम्मद, मोहम्मद आजाद, मुशीर अंसारी, वारिस अंसारी, साबिर बेग, शमशाद पहलवान, मोहम्मद इशहाक आदि मौजूद थे।
जुलूस का किला गेट पर सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंजूर अहमद अब्बासी की अगुवाई में अतिथियों का स्वाफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हाजी फजलुर्रहमान, एजाज अली बिल्ले, नईम बेग, राजेन्द्र वाष्र्णेय, महेश चन्द्र शर्मा, दिनेश गुप्ता, डौली पहलवान, रफ्फन खां, सुलेमान खान, जाहिद हुसैन, शान मोहम्मद, रईस खान, कासिम पहलवान, सनी पहलवान आदि मौजूद थे। जुलूस के दौरान एसडीएम सदर राकेश गुप्ता, सीओ सिटी, कोतवाल सूर्यकांत द्विर्वेदी, कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी रजनेश तिवारी आदि कानून व्यवस्था में लगे हुये थे।