फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम ने पुलिस लाईन ग्राउण्ड में प्रथम बड़ी चुनावी बैठक कर चुनाव कार्य में लगाये गये सभी नोडल, जोनल व सैक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों को समझाते हुए निर्देश दिए कि वह अगले 3 दिनों में अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों से मिलकर उपलब्ध कराये गये 7 प्रारूपों पर सूचनायें उपलब्ध करायें और वहां पर अपना सूचनातंत्र विकसित करें ताकि सही स्थिति से आप अवगत रहें। जल्द चुनाव की घोषणा होते ही 24 घण्टे में सभी होर्डिंग, बैनर आदि को उतारना होगा इसके लिए अभी से चिन्ह्ति कर लें कि कहां-कहां से होर्डिंग बैनर उतरवाने हैं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने आगामी सामान्य विधान सभा निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को पुलिस लाईन दबरई स्थित ग्राउण्ड में निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी नोडल, जोनल व सैक्टर अधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव में लगाये गये सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनपद में 12 हजार दिव्यांग मतदाताओं को अलग-अलग चार श्रेणीवाइज चिन्ह्ति करें जिससे जरूरतमंद दिव्यांगों को मतदान के समय व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा सके । उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एक बार पुनः अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील चिन्ह्ति किए गये बूथों का सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण करें जिससे मतदान के दौरान कोई अराजकता न होने पाए ।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी प्रशासनिक व पुलिस सेक्टर अधिकारियों को आपस में सामंजस्य स्थापित रखते हुए क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जोनल, सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर यह सुनिश्चित करें कि वहां पर किसी अराजक तत्व द्वारा किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित न किया जा सके । उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलायें । उन्होनंे सभी सेक्टर अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी 1868 मतदेय स्थलों पर आधारभूत सुविधायें शौचालय, पेयजल, विद्युत, रैंप, फर्नीचर शैड मोबाइल कनैक्विटी आदि से समस्त मतदेय स्थलों को अंतिक रूप से जांच कर लें जिससे मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को असुविधा न हो । बैठक के दौरान एसपी ग्रामीण अमरसिंह ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी विधान सभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न कराने के लिए अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सभी आवश्यक कार्यवाहियां समय से पूर्ण कर लें । बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमान्शु कुमार, एडीएम उदयसिंह, एक्सीन पी.डब्ल्यू.डी. केसी यादव, सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।