फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में एसडीएम महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों के आवेदकों को बुलाया गया। आवेदकों के अभिलेखों को चैक करने के साथ उकी योग्यता को भी परखा गया। वही कार्य के प्रति समर्पण भाव जानने के लिए नालो ंकी सफाई कराई गई। नौकरी की खातिर पढ़े लिखे युवा सहर्ष ही नाले में उतरने को तैयार हो गए।
सफाई कर्मचारी के लिए साक्षात्कार देने ज्सराना नगर पंचायत पहुंचे राजबहादुर पुत्र जसवंत सिंह निवासी आसफाबाद, योगेंद्र पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी सिकंदरपुर, ब्रजभूषण पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी घिरोर, रुस्तम पुत्र लटूरी निवासी कटरा मीरा शिकोहाबाद, रतनपाल पुत्र यादूराम निवासी उसनीदा मैनपुरी, विकास पुत्र राजकुमासर निवासी कटरा मीरा शिकोहाबाद, रवी पुत्र धीरी सिंह निवासी बहादुरपुर फिरोजाबाद, आशीष पुत्र मुन्नालाल निवासी शिकोहाबाद, गैारा पुत्री देवराज सिंह निवासी अहारन आगरा, रेखा देवी पत्नी मुन्नेश कुमार निवासी दबरई फिरोजाबाद सुषमा देवी पत्नी रवीकांत निवासी अकलुपर फिरोजाबाद ने कहा कि बेरोजगारी एवं घर की गरीबी से मजबूर होकर सफज्ञई कर्मचारी के लिए आवेदन किया है। 10 जगहों के लिए 372 लोगों ने आवेदन किया है। 200 आवेदकों को बुधवार को बुलाया गया था। वहीं 172 आवेदकों को गुरुवार को बुलाया गया है। चालीस आवेदकों के बैच बनाकर उनके अभिलेखों की जाॅच करने के साथ ही उनसे नाले की सफाई कराई गई। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी युवाओं ने बेरोजगारी एवं घर की परेशानी को देखते हुए सफाई कर्मचारी बनने का सपना देखा है। वहीं दस जगहों के लिए 372 लोगों की लिस्ट देखकर अधिकांश युवा मायुस हो गए।