Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महात्मा गांधी शिशु मंदिर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

महात्मा गांधी शिशु मंदिर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

2016-12-21-05-ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। तिलक भवन स्थित महात्मा गांधी शिशु मंदिर में तीन दिवसीय इन डौर खेल समारोह का समापन बुधवार को हो गया। इस दौरान विधालय में दस प्रकार के इन डोर गेम कराये गये। जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
विधालय में मुख्य अतिथि के रूप में आयी समाज सेविका श्रीमती शशि शर्मा ने खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सराहना की और आशा जताई कि विधालय परिवार इसी प्रकार के आयोजन कराता रहे। विधालय की प्रधानाचार्य जय मिश्रा ने बताया कि विधालय में कैरम प्रतियोगिता में फजैल, एहसास फारूकी तथा सुधांशू, शतरंग में पियूश व अर्श, स्कूल लैमन में अल्फिया, अजना व सारा, स्कीपिंग में अर्जुन, प्रेम व क्रान्ति, डिस्क थ्रो में आयूष, उनैन व वैभव, बाल गेम में अलीशा, योगेश व सृष्टि, जलेवी रेस में सुभाम, आरिषी व अर्थ, म्यूजिकल चेयर में जुनैद, प्रिंस, मनन, रनिंग रेस में जुफान, वरून व जहांनवी तथा फैंसी डेªस में धरती, अरिस्था तथा दिव्याम ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंधक राकेश शर्मा ने विधालय की शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्या तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुये ये सभी को यह आश्वस्त किया कि अगले वर्ष इससे भी वेहतर आयोजन करवाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने सभी का आभार भी जताया। इस दौरान प्रतिभागियों के परिवारीजन व अन्य अतिथिगण मौजूद थे।