हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज डा0 उमाशंकर शर्मा लार्ड साहब ने लोधेई सहपऊ में जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि वीजेपी द्वारा केन्द्र में आने के बाद आम भारतीयांे के लिये जन्म लेने के बाद से जीवन प्रयत्न के लिये कुल सत्तर योजनाओं की शुरूआत की जिनमें गर्भवती महिलाओं के निशुल्क चिकित्सा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उज्जवल योजना सव के विकास के साथ सभी को रोजगार 12 रूपये मात्र में फसल वीमा अटल पेंशन आदि योजना चालू की है। उन्होने कहा कि नोटबन्दी जनमानस के लिये काफी फायदे लाने बाला है इस नोट बन्दी से आंतकवाद पर प्रहार, कालेधन पर प्रहार होगा और हर भारतीयों को आने बाले समय में इसके फायदे देखने को मिलेगें और उन्होने सभी जनता से कहा कि आपस में न वटें एक जुट होकर उत्तरप्रदेश में हर विधानसभा में वीजेपी का साथ दें और एक ईमानदार शासक और सबके विकास की शुरूआत करें।
इस कार्यक्रम में प्रभारी भारतीय खाद्य निगम उ0प्र0 डा0 अविन शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास के लिये तो एक सच्चे शासक की जरूरत होती है अगर शासक ही पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ कार्य करें तो विकास होने से रूक नहीं सकता अगर अपने सादावाद का विकास करना है तो वीजेपी को लाना बहुत जरूरी है क्यों की कई बर्षो से यहाॅ विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है।