हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित आज एक कार्यक्रम में गरीब पात्र लोगों को आसरा योजनान्र्तगत 26 निःशुल्क आवास, बैटरीचालित 44 ई-रिक्शा तथा एनयूएलएम योजनान्र्तगत रोजगारपरक प्रशिक्षण हासिल करने वाले सफल 200 युवक-युवतियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं व्यक्त की। बुद्धवार को एमजी पालिटैक्निक में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गरीब एवं जरूररतमंद लोगों को अवस्थापना एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभांवित करने के निर्णय को अमलीजामा पहनाकर जिले के पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल ’’नगरीय रोजगार तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम’’ के तहत पात्र लाभार्थियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान में निश्चित ही बदलाव आयेगा। डीएम ने कहा कि शिक्षित युवाओं को एनयूएलएम योजनान्र्तगत रोजगारपरक प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम के दौरान आसरा रिलोकेशन योजनान्र्तगत हरी बाबू, सलीम,भगवान दास, श्रीमती नफीसा, इसरार अली सहित कुल 26 पात्र लोगों को आवास आबंटन पत्र, निजी रिक्शाचालक-कालीचरण, प्रेमचन्द्र, रहीश, साबिर, दिलशाद, नौबतराम, मंगलसेन, भगवती प्रसाद सहित 44 लोगों को बैटरी चालित ई-रिक्शा की चाबी तथा स्वीकृतिपत्र भेंट किये। जिलाधिकारी ने इस मौके पर एनयूएलएम योजनान्र्तगत रोजगारपरक प्रशिक्षण हासिल करने वाले सफल लाभार्थियों- वल्लभ वाष्र्णेय, मुकुल अग्रवाल, सुरभि, कृष्णा, रेशमा, अन्जू कुमारी, सविता, अनुपम, दीपक शर्मा, आकाश वर्मा सहित 200 युवक-युवतियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एक ई-रिक्शा में बैठकर लाभार्थी रिक्शा चालक को बधाई दी और उनकी सफलता के लिये मंगलकामना की।
परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजू सिंह ने जिलाधिकारी को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने डूडा द्वारा संचालित नगरीय रोजगार तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला अग्रणी प्रबंधक एके सक्सैना,डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, एमजी पालिटैक्निक के प्रभारी प्रधानाचार्य नसरूद्दीन खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वाधान में 200 युवक युवतियो को प्रमाण पत्र प्रदान किये