हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुराना मिल कम्पाउंड स्थित श्री शिव मंदिर पर आज से शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ से पूर्व आज शहर में विशाल कलश यात्रा बैण्डबाजों के साथ निकाली गई और कलश यात्रा भ्रमण उपरांत श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ।
पुराना मिल कम्पाउण्ड स्थित श्री शिव मंदिर पर आज से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हो रहा है और भागवत शुभारम्भ से पूर्व भव्य कलश यात्रा बैण्ड बाजों के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में निकाली गई तथा कलश यात्रा में शामिल महिलायें पीत वस्त धारण कर व सिर पर कलश रखकर चल रही थीं जबकि संगीतमयी भजनों से माहौल भारी भक्ति भाव का बन रहा था। कलश यात्रा का भ्रमण उपरांत शिव मंदिर पर आकर समापन हुआ और कलश स्थापना के साथ ही विधिवत तरीके से भागवत ग्रन्थों का पूजन कर भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा में कथा व्यास बालयोगी जी महाराज, पं. देवेन्द्र कुमार शास्त्री, यज्ञाचार्य अशोक कुमार शास्त्री, बालकृष्ण गोपालजी, भाजपा नेता प्रमोद गोस्वामी, रामबाबू लाल, हरिशचन्द्र, अमर सिंह, प्रेमचन्द्र, संजू, गुड्डू, भाजपा शहराध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, सुनीत आर्य, मोहन पंडित, संजय सक्सैना, अशोक बंसल, सुनील कुमार, सोनू, नीरज, ओकारेश्वर गोस्वामी, यश गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, सोनिया, विद्या देवी, गीता देवी, निर्दोष देवी, गरिमा, उमा, मीनाक्षी, सुनीता देवी, दीपक राठी, रामशरण, गिर्राज सिंह ठेकेदार आदि लोग शामिल थे।