परफेक्ट आईलाइनर्स, आईशैडो और ग्लिटर आपका मेकअप पूरा करता है। आपको जगह के हिसाब से अपना मेकअप बदलना चाहिए। भले ही आपके बाल, कपड़े और चेहरा बिलकुल परफेक्ट हो, लेकिन आँखों के मेकअप के बगैर आपका लुक अधूरा ही रहेगा। भले ही आपकी आँखें भूरी हों या काली, आप ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सेलेब्रिएटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता की दी गयी आँखों की मेकअप की टिप्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्लासिक स्मोकी आँखों के लिए मेकअपः अगर आप अपनी आँखों को लोगों के सामने स्मोकी लुक देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नुस्खे इस्तेमाल करें।
हाइलाइटर प्रयोग करेंः सबसे पहले हाइलाइटर को आँखों की पत्तियों पर लगाएं क्योंकि यह 3 आईशैडो शेड्स में सबसे हल्का होता है। हाइलाइटर लगाने के बाद उसे पलकों के कोनों पर फैला दें। यह प्रक्रिया ऊपरी एवं निचली पलकों पर प्रयोग करें। इसे भौहों के नीचे अच्छे से लगाएं
मध्यम शेडः हाइलाइटर लगाने के बाद कुछ शेड हल्का आईशैडो लगाएं। यह कलर आईशैडो से एक शेड गाढ़ा होना चाहिए। आईशैडो का दूसरा शेड लगाने के बाद पूरी पलकों में इसे लगाएं। इसको आँखों के अंदरूनी कोनों में ब्लेंड करें जिससे ये दिखने में ज्यादा अटपटा ना लगे। नेचुरल क्रीज बनाने के लिए पलकों के ऊपर ब्रश का प्रयोग करें।
गहरा रंग इस्तेमाल करेंः तीसरा कदम होता है आँखों पर गहरे रंग का शेड प्रयोग करना। इसे आँखों के कोने से लगाना शुरू करें और सी का आकार बनाते हुए बीच के हिस्से तक लाएं। आपको पलकों की क्रीज के आधे भाग से बैकअप बनाने की आवश्यकता है। याद रखें कि सबसे गहरा पाॅइंट पलकों के ऊपरी भाग पर होता है।
ध्यान रखें कि आईशैडो आँखों के ज्यादा अंदर तक ना लगाएं क्योंकि आँखों की पत्तियों में ज्यादा गहरा आईशैडो अच्छा नहीं लगता। इस टिप को अपनाने से आपकी आँखें चमकदार दिखेंगी।
अपने आईशैडो को आँखों के एक पाॅइंट तक खींचें जिससे कि आँखों में एक और बेहतरीन बदलाव आएगा। ध्यान रखें कि यह पाॅइंट आँखों के कोने में हो और बीच में नहीं
आईलाइनरः एक बार आईशैडो लगा लेने के बाद आईलाइनर की बारी आती है। किसी किसी की चाहत बिल्लौरी आँखें पाने की होती है। यह लुक अपनाने के लिए आईलाइनर को आँखों के भीतरी कोने से खींचकर अंतिम कोने तक ले जाएं। अगर आप स्मोजी या फैला धब्बेदार लुक चाहती हैं तो आँखों के ऊपर से पतली सी रेखा खींचिए। आप अपने आईशैडो ब्रश या उँगलियों से इस रेखा को स्मज कर सकते हैं
सुन्दर नशीली आँखों के लिए मेकअपः अगर आप अपनी आँखों को नाटकीयता देना चाहते हैं तो हमेशा आईलाइनर प्रयोग करते वक्त आँखों के अंदरूनी कोर से रेखा खींचें और आँखों को नाटकीयता दें। यह वो भाग है जो ऊपरी और निचली पलकों के बीच में स्थित होता है। अगर आपकी आँखें छोटी है तो यह प्रक्रिया काफी मुश्किल होगी क्योंकि इससे आईलाइनर आँखों की पुतलियों के काफी करीब आ जाएगी
आप सफेद आईलाइनर पेंसिल द्वारा अपनी आँखों को नाटकीय लुक दे सकती हैं। अगर आप लिक्विड आईलाइनर प्रयोग करना पसंद नहीं करते तो आईलाइनर पेंसिल आपके लिए बिलकुल उपयुक्त है
आम दिनों की अपेक्षा किसी उत्सव के दिन आँखों में मस्कारा ज्यादा लगाएं। मस्कारा हमेशा ध्यानपूर्वक लगाएं क्योंकि बिना सूखे मस्कारा लगाने से ये स्मज हो सकता है। सिर्फ दो कोट मस्कारे का प्रयोग करें और निचली पलकों में सिर्फ एक कोट प्रयोग करें
आई मेकअप टिप्सः आज आधी से ज्यादा लोगों की आँखें भूरे रंग की होती है। भूरी आँखों की कई मालकिनों को लगता है कि वे इन आँखों के साथ खूबसूरत नहीं लगती। लेकिन ये बात सही नहीं है और मेकअप टूटोरियल्स भूरी आँखों को सुन्दर बनाने के लिए कदम उठा रही है। आप बाजार में बिकने वाले आईशैडो में से अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं। कई महिलाएं हल्का आईशैडो पसंद करती हैं और भूरी आँखों के साथ गहरा शेड काफी अच्छा लगता है।