कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस के प्रांगण में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित 15 गावों के 300 से अधिक आए गरीबों, बृद्धों व बुजुर्ग महिलाओं को जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कम्बल वितरित किए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी बुजुर्ग व जरूरतमंत को सर्दी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने बजट आवंटित कर कम्बल आदि वितरित किए जाने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे। इसी क्रम में समस्त तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले गांवों के बुजुर्ग, जरूरतमंद व महिलाओं को एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित न रहने पाए। लेखपाल तथा अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहाॅं पर किन लोगों को कम्बलों की आवश्यकता है। इसके अलावा आवश्यक जगहों पर अलाव आदि जलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, तहसीलदार सदर शम्भूशरण सहित सैकड़ों की संख्या में गरीब व बुजुर्ग उपस्थित रहे।