Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद से गयीं सांस्कृतिक कार्यक्रम टीमों को झेलना पड़ा दुर्व्यवहार

जनपद से गयीं सांस्कृतिक कार्यक्रम टीमों को झेलना पड़ा दुर्व्यवहार

15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के फाइनलिस्ट मण्डल स्तर पर करने गए थे प्रतिभाग
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। विगत दिवस विकासभवन आॅडिटोरियम हाॅल में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा विभिन्न विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग में विभिन्न विद्यालयों से आयीं टीमों का चयन किया गया था। चयनित टीमों के बच्चों को आज कानपुर मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था परन्तु कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही गयी। और तो और मण्डल के मात्र 4 जनपदों से ही बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज तथा इटावा की टीमों ने प्रतिभाग किया था इस पर भी आयोजकों के द्वारा व्यवस्थाओं के नाम पर केवल मजाक बनाया। जनपद से आगे के स्तर पर जाने की उम्मीद लेकर गए बच्चों के हाथ निराशा ही लगी क्योंकि वहाॅं न तो किसी भी प्रकार कोई जोरदार आयोजन ही था और न ही कोई जजमेन्ट देने वाला प्रतिनिधि मण्डल।
ज्ञात हो कि विगत दिवस विकासभवन क आॅडिटोरियम हाॅल में पूरी तैयारियों के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले बच्चों में नियुक्त जजों की टीम द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में चयन किया गया। चयनित टीमों द्वारा आज मण्डल स्तर पर प्रस्तुति देने हेतु जनपद से टीमों ने कानपुर नगर पहुंचकर प्रतिभाग किया। उनकी उम्मीदों को पूरी तरह से उस समय धक्का लगा जब मण्डल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता अराजकता व अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। जजों की टीम द्वारा भी मुंहदेखे परिणाम दिए गए जो कि पूर्व से ही निर्धारित हो चुके थे। इस तरह के भेदभाव पूर्ण रवैया देख बच्चों की उम्मीदों को गहरा झटका लगा तथा फिर से उनकी तलाश किसी और मंच की हो गयी जो उन्हें आगे ले जा सके।