Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दूसरे दिन भी कई घण्टों तक जांच में जुटी सीबीआइ टीम

दूसरे दिन भी कई घण्टों तक जांच में जुटी सीबीआइ टीम

जिला अस्पताल कार्यालय में चिकित्सको व कर्मचारियों से की बात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बहु चर्चित सारा की मौत को लेकर जनपद में आयी सीबीआइ की टी दूसरे दिन भी जिला अस्पताल में लगभग कई घण्टों तक रूकने के बाद जांच पडताल करती रही। वही उक्त से सम्बन्घित कुछ सवालों पर चिकित्सको व अस्पताल के लोगो से उक्त मामले की जांच करती नजर आयी। विगत अठारह माह पूर्व नौ जुलाई 2015 को लखनऊ से दिल्ली जाते समय थाना सिरसागंज क्षेत्र के पैगू चैराहा के समीप एक स्विफ्ट डिजायर गाडी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी। जिसमें सवार सारासिंह पत्नी अमनमणि की मौत हो गयी थी। जबकि उसके पति के शरीर में खरोंच तक नही आयी थी। उक्त मामले को लेकर काफी चर्चा में रहे अमनमणि के खिलाफ सारा की मां द्वारा सीबीआइ जांच की मांग की गयी थी। उक्त घटना में जनपद में दूसरी बार सीबीआइ की टीम ने दस्तक देकर घटना की जांच की गुरूवार को भी दूसरे दिन चार सदस्य की टीम द्वारा जिला अस्पताल में कई घण्टे रूकने के बाद उक्त घटना के सम्बन्ध में तथ्यों को जुटाती नजर आयीं। उक्त घटना में जनवरी माह में भी दो सदस् सीबीआइ के जांच करके गये थे। जवकि उक्त घटना में विगत दो दिन से आठ सदस्यी टीम जनपद में जांच में जुटी हुई है। जिला अस्पताल में आये सीबीआइ टीम में एएसपी सन्तोष कुमार यादव, इन्सपेक्टर विजय सिंह यादव, उप निरीक्षक कोमलसिंह, का0 जयवीरसिंह आदि थे।