सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। केन्द्र सरकार द्वारा लोगों को साइबर अपराधियों व बैंक हैकरों से बचाने हेतु किये जा रहे प्रचार प्रसार के बाद भी लोग फर्जी फोन काॅलों के झांसे में आ रहे हैं और कोतवाली क्षेत्र के गांव बरतर खास निवासी एक महिला के खाते से करीब 25 हजार रूपये पार कर दिये गये।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव बरतर खास निवासी महिला श्रीमती ज्योति देवी पत्नी अमर सिंह के पास कुछ दिन पहले मोबाइल पर एक फोन काॅल आयी और फोनकर्ता ने अपने आपको बैंक से बताते हुए महिला से जरूरी जानकारी व नम्बर आदि पूछ लिये। उक्त महिला आज कस्बा के जीटी रोड स्थित बैंक आॅफ बडौदा में अपने खाते को चैक कराने पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते से साइबर अपराधियों ने 24 हजार 732 रूपये पार कर लिये। उक्त जानकारी पाकर महिला के होश उड गये। घटना के बारे में सुनकर बैंक में मौजूद अन्य लोग भी दंग रह गये तथा महिला ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।