अंग्रेजी स्कूलों में रोकें क्रिसमस डे व नववर्ष
हाथरस, जन सामना संवाददाता। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में क्रिसमस डे और नववर्ष मनाये जाने पर हिन्दुवादी संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने घोर आपत्ति जतायी है और इसे हिन्दू धर्म व भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड बताते हुए बीएसए से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में उक्त कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की है। हिन्दू युवा वाहिनी के सह मण्डल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि अंग्रेजी माध्यम से चल रहे प्राइमरी व प्लेमेट स्कूलों में हम हिन्दुओं के धर्म और संस्कृति के साथ खिलवाड कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि जिन स्कूलों में एक भी ईसाई विद्यार्थी नहीं है वहां भी 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे और 1 जनवरी को नववर्ष के रूप में मनाते हैं जो कि हम हिन्दुओं के धर्म और संस्कृति में नहीं है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इन स्कूलों में 25 दिसम्बर को हमारे बच्चों को सेंटा क्लाॅज का स्वरूप बनाया जाता है और हिन्दू युवा वाहिनी इस प्रकार के कार्यक्रमों की कडी निन्दा करती है। वाहिनी ने बीएसए से मांग की है कि इन स्कूलों को इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगाये जाने हेतु तत्काल आदेशित कर रोका जाये। ज्ञापन देने वालों में अनूप वाष्र्णेय के अलावा जिलाध्यक्ष बंटी चैधरी, जिला संयोजक यदुवीर चैहान, दीपक यादव, मनोज शर्मा, प्रवीन खण्डेलवाल, रूपकिशोर, दीपू शर्मा, अरून कुशवाहा, राजकुमार, जितेन्द्र वाष्र्णेय, शेखर वाष्र्णेय, हैप्पी आत्रे आदि शामिल थे।