Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटे के इलाज के लिये बैंक से रूपये निकलवाने की रामेश्वर से की गुहार

बेटे के इलाज के लिये बैंक से रूपये निकलवाने की रामेश्वर से की गुहार

मुरसान, जन सामना संवाददाता। गांव कोरना के रहने वाले 48 वर्षीय गुलाब सिंह जाटव ने कोटा ग्रामीण बैंक में बचत खाता खुलवाकर तीन बार में 60 हजार रूपये जमा किये थे। दो दिन पहले गुलाब सिंह के पुत्र रवि 18 वर्ष कोल्ड में काम करता था जो कि काम करते समय छत से नीचे गिर गया और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ जाने के कारण जब गुलाब सिंह बैंक से पैसे निकालने गये तो बैंक मैनेजर ने साफ मना कर दिया। आपके खाते से पैसे नहीं निकल सकते। ऊपर से रोक है। मैं अपने बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा हूँ। बेटे का इलाज नहीं करा पा रहा हूं। आप अधिकारियों से वार्ता कर मेरा पैसा निकलवा दीजिये। जिससे कि मैं अपने बेटे का इलाज करा सकूँ। जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने जिलाधिकारी से वार्ता की और कहा कि यह अपने बचत खाते से बेटे के पैसे नहीं निकाल पा रहे है। आप बैंक के अधिकारियों से वार्ता कर इनके पैसे निकलवा दीजिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे लिखित रूप से अवगत करायें। मैं बैंक के अधिकारियों से वार्ता करता हूँ। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काले धन की बात करती है। जबकि भाजपा के सैकड़ों नेताओं पर कई सौ करोड़ की नयी 2000 रूपये नोट की करेंसी पकड़ी जा रही है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। गुजरात में 1300 करोड़ की करेंसी भाजपा नेता पर पकड़ी गयी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। गरीब असहाय व्यक्ति दो वक्त की रोटी खाने के लिए व अपने व अपने बच्चों के इलाज के लिए मोहताज है। वह अपने बैंक के खातों में से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसा तुगलगी फरमान आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।