अवकाश होने पर भी सीएमओ कार्यालय के कर्मी व चिकित्सक करेंगे कार्य
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 उदयवीर तथा एडी स्वास्थ्य डा0 ओपी विश्वकर्मा के मध्यस्थता में जनपद में विगत कई दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल व सीनियर अधिकारियों के मध्य मनमुटाव की स्थित को दूर कर लिया गया है। समस्त चिकित्सीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपने कार्यों पर वापिस लौट नए उत्साह के साथ सम्पादिक करने का वादा किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह ने कहा कि जाने अन्जाने यदि उनसे भी कभी कोई कमी रह गयी हो तो उसके लिए खेद है, कर्मचारियों का किसी भी स्तर पर अहित नहीं होने दिया जाएगा। उनकी सभी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर देर सायं चली बैठक के दौरान बारी-बारी से उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों ने अपनी समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि यदि आप अच्छा कार्य करते हैं तो वह दिखाई देता है। पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यों को अन्जाम दें। उन्होंने सीएमओ सहित समस्त स्टाॅफ से कहा कि वे सभी एक परिवार के सदस्य के रूप में हैं, अतः अपने आचरण व व्यवहार में परिवर्तन लाकर कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करें तथा जनपद का नाम प्रथम स्थान पर लाएं। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे मरीजों का इलाज संवेदनशीलता के साथ करें। इस पर कर्मचारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि 23 दिसम्बर को चैधरी चरण सिंह जयन्ती के दिन अवकाश होने पर भी वे कार्य करेंगे। इस मौके पर डा0 एपी वर्मा, डा0 अशोक कुमार, डा0 ए0के0 अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, एसडीएम जयनाथ यादव, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि भी मौजूद रहे।