समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से किसानों की सुरक्षा व खुशहाली सम्भव-के0के0 गुप्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चैा0 चरण सिंह का जन्म दिवस विकास भवन के आॅडिटोरियम हाॅल में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त, उप निदेशक कृषि आर0के0 तिवारी, जिला कृषि अधिकारी राम सजीवन, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आदि ने देश के पूर्व प्रधानमन्त्री व किसान नेता चै0 चरण सिंह के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि चैा0 चरण सिंह का सम्र्पूण जीवन किसानों की खुशहाली व देश के विकास के लिए रहा। देश का विकास समृद्धि के लिए ग्राम व किसान का विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी जमीन की जांच अवश्य करवाएं क्योंकि इससे मृदा की स्वस्थ्यता का पता चलेगा जिससे समय रहते उसका उपचार किया जा सके तथा फसल की पैदावार बढ़ाई जा सके। आर्गेनिक खेती (जैविक खेती) के प्रयोग से पैदावार निश्चित बढ़ती है। सीडीओ ने कहा कि हाईब्रिड बीजों का प्रयोग करना उत्पादकता बढ़ाने में कारगर साबित होगा। इस मौके पर विश्वनाथ सिंह, पवन कुमार, विशम्भर सिंह, अमरपाल सिंह, रामविलास, दुर्गा सिंह, जगतनारायण, महेश सिंह, संजय सिंह, श्रीबाबू, ज्ञानप्रकाश,तुलाराम, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, मौजी लाल, रविन्द्र सिंह, प्रदीप बाबू, फारूक, वीरेन्द्र सिंह, रामदास, लाला राम, सत्यप्रकाश, मो0 मुवीन, शान्ति देवी आदि सहित दर्जनो किसानों को कृषि सम्बन्धी विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट फसल पैदा करने मत्स्य पालन आदि के लिए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने प्रशस्तिपत्र, माला व शाल देकर सम्मानित किया।
मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि किसानों को किसान सम्मान समारोह में वितरित की गयी समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना दी गयी पुस्तक अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उत्तरप्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है। योजना से आच्छादित समस्त खातेदार/सहखातेदार (किसान) तथा रू0. 75 हजार से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को बीमा सुरक्षा का आवरण देने वाली इस विशिष्ट योजना की जानकारी निश्चित ही उनमें असुरक्षा की भावना दूर करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। इसमें पात्र मुखिया रोटी अर्जक की दुर्घटनावश मृत्यु, विकलांगता की दशा में अधिकतम रू0. 5 लाख मिलेगा। इसके अलावा उसके परिवार के समस्त सदस्यों को 2.5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज तथा आवश्यकता पड़ने पर 1 लाख तक कृतिम अंगों हेतु मिलेगा। इसके लिए मुख्यमन्त्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन टोल फ्री नं0. 1520 एवं 180030701520 का भी उपयोग किया जा सकता है। समाजवादी बीमा मित्र बनने के लिए टोल फ्री नं0. 180030044404 एवं वेबसाइट www.bimacarecard.com का भी किसान उपलयोग कर सकते हैं। चै0 चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर सच्चे रूप से श्रृद्धान्जलि तभी है, जब सरकारी योजनाओ का लाभ किसानो तक पहुॅचे तथा किसान अपनी उपज बढ़ाये, तथा देश व समाज का विकास करे।
उप निदेशक कृषि आर0 के0 तिवारी ने कहा कि चै0 चरण सिंह द्वारा बताये गये रास्ते पर चलना जरूरी है ताकि किसान व समाज उन्नति की ओर अग्रसित रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि चै0 चरण सिंह धरती से जुड़े किसान नेता थे। किसानो की समस्याओ को जोर शोर से रखते थे। जिला कृषि अधिकारी राम सजीवन ने किसानो से कहा कि किसान सम्मान समारोह में वैज्ञानिको के द्वारा बतायी गई जानकारी को किसान आत्मसात कर आगे बढ़े। किसान सम्मान समारोह में किसान उदयवीर संखवार मुरीदपुर, सज्जन कुमार, रामजी, श्यामजी, नन्हऊ, मनोज कमार, प्रहलाद सिंह, तुलसीराम, देवी प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार, हाफिज जी, जीतेन्द्र सिंह, ब्रिजेश कुमार, राम शिवबरन, ज्ञानसिंह कुशवाहा, रघुवीर, रामशंकर कुशवाहा, श्रीराम यादव, राजेन्द्र सिंह आदि सहित सैकड़ों कृषक मौजूद रहे। इस मौके पर एलडीएम जी0पी0 भारतीय, डा0 कामता, डा0 फूलसिंह, डा0 रंजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।