कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरकारी भांग ठेके की नीलामी की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह व जिला आबकारी अधिकारी एल0बी0 मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। नीलामी में कुल 14 भांग की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया की गयी जिसमें 7.92 लाख रूपये का राजस्व जमा हुआ जो कि विगत वर्षों से 10.6 प्रतिशत अधिक है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह ने कहा कि दुकानों को पारदर्शी व ईमानदारी से संचालित किया जाए। किसी भी प्रकार की मिलावट व अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर ठेका कभी भी निरस्त किया जा सकता है। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी एल.बी. मिश्रा, हिमांशु कटियार, अमित अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित रहे।