Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफर में मोबाइल खरीदना पड़ा भारी

सफर में मोबाइल खरीदना पड़ा भारी

चोरी के जुर्म में भेजा गया जेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बिहार राज्य के पाटिलपुत्र निवासी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक को ट्रेन में ही मोबाइल खरीदना भारी पडा। फैसला होने के बाद बावजूद भी पुलिस ने उसे मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिहार राज्य के पटना स्थित पाटिलपुत्र स्थित राजीव नगर निवासी नीरज कुमार पुत्र कृष्णा कुमार किसी ट्रेन में यात्रा कर रहा था। तभी किसी युवक ने एक अन्य यात्री का मोबाइल उडा दिया। चोर वह मोबाइल नीरज को चार हजार रूपये में परेशानी बताते हुये बेच गया। चोर ने जिस यात्री का मोबाइल उडाया था उस यात्री ने मोबाइल पहचान लिया। टेªन जैसे ही फिरोजाबाद स्टेशन पर रूकी तो मोबाइल चोरी हो जाने की शिकायत मोबाइल स्वामी ने जीआरपी से कर दी। पुलिस ने नीरज को पकड लिया। बताया जाता है कि 5 हजार में फैसला भी हो गया। परन्तु जिसका मोबाइल गया था उसने पुलिस को कुछ भी लिखकर नही दिया जिसके चलते पुलिस ने नीरज कुमार को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया।