Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद न्यायधीश व डीएम ने किया जेल का औचक निरीक्षण

जनपद न्यायधीश व डीएम ने किया जेल का औचक निरीक्षण

2016-12-23-04-ravijansaamna
जेल में बंदियों को दिए भोजन को चखकर देते जनपद न्यायधीश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राजेशप्रकाश व जनपद न्यायाधीश पी.के. सिंह एवं एसपी आरए अमर सिंहा ने सयुक्त रूप से शुक्रबार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार की 15 बैरिंग के 1690 विचाराधीन बन्दियों के स्वास्थ्य, अपराध, रिहायी, पैरवी यदि सरकारी अधिवक्ता की आवश्कता हो सहित विभिन्न समस्याओं को जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होंन जिला कारागार के रसोई, कैण्टीन, बैरिगों व शौचालयों की साफ सफाई आदि को जाॅचा और रसोई घर में बन रहीं रोटी, सब्जी, डाल को जिलाधिकारी जनपद न्यायाधीश, एसपी आरए ने खाकर देखा जो स्वादिष्ट था। उन्होंने बैरिंगों में जाकर बंदीयों के सामान व थैलों को खुलवाकर जाॅचा जिसमें काई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई, अधिकतर थैलों में साक्षर होने की सामिग्री काॅपी, पैंसिल, किताब आदि पाया गया। उन्होंने बंदियों से उनके अपराध व सजा एवं रिहाई के बारे में पूछा तो मुकद्दमा अपराध संख्या 726/2014 धारा 4/225 आयुद्ध अधिनियम थाना दक्षिण के अभियुक्त बूवल उर्फ गुण्डा व मुकद्दमा अपराध संख्या 423/16, 424/16 धारा 380, 4/225 आयुद्ध अधिनियम के अभियुक्त अली हुसैन एवं धारा 379/411 के अभियुक्त पवन कुमार तथा धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के अभियुक्त देवेन्द्र ने अपना जुर्म इकबाल करने की प्रार्थना की जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह इन अभियुक्तों के प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित न्यायालय में भिजवायें । इसी प्रकार धारा 323, 324, 308 थाना लाइन पार के अभियुक्त रमाशंकर ने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है। उनके इलाज की उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कारागार के चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह इनका ठीक से इलाज करें। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही नए चिकित्सकों की तैनाती करने का भरोसा दिया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम प्रमोद कुमार गंगवार, जेल अधीक्षक एम.ए खान, जिला प्रावेशन अधिकारी अजयपाल सिंह, अधिवक्ता जेल लियाकत अली सहित जेल प्रशासन उपस्थित रहा।