Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैल्स टैक्स टीम ने सर्राफा करोबारियों के यहां मारा छापा

सैल्स टैक्स टीम ने सर्राफा करोबारियों के यहां मारा छापा

सर्राफा करोबारियों में मचा हडकम्प, अभिलेख सीज लाखों की हेराफेरी की आशंका, जांच जारी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सैल टैक्स विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर के दो सर्राफा कारोबारियों के यहां छापेमार कार्यवाही की। जिससे जनपद के अन्य सर्राफा करोबारियों में हडकम्प मचा हुआ है। टीम काफी देर तक जांच पडताल करने के बाद अभिलेख सीज करने के साथ अपने साथ ले गयी। टीम के अनुसार दोनों सर्राफा कारोबारियों के अभिलेखों में लाखों रूपये की हेराफेरी होने की सम्भावना है। सैल्स टैक्स विभाग की जांच टीम के डिप्टी कमिश्नर उदय नारायन सिंह ने अपनी 5 सदस्यीय टीम के साथ शुक्रवार को सदर बाजार स्थित पाराशर ज्वैलर्स के यहां पंहुची। टीम के पहुंचते ही ज्वैलर्स स्वामी में हडकम्प मच गया। टीम ने तत्काल जांच पडताल करते हुये सम्बंधित अभिलेखों की जांच पडताल की और जो अभिलेख जरूरत के समझे उन्हे अपने साथ जांच के लिये ले गयी। अचानक हुई इस कार्यवाही से शहर के अन्य सर्राफा कारोबारियों में हडकम्प मच गया। कुछ सर्राफा कारोबारी दुकाने बंद कर भाग गये। टीम ने नगर के सी बी ज्र्वलर्स के यहां भी छापेमार कार्यवाही की और यहां पर भी रिकार्ड खंगाले है। टीम कुछ रिकार्ड को भी अपने साथ ले गयी है। इस सम्बंध में टीम के डिप्टी कमिश्नर उदय नारायन सिंह ने बताया कि दोनों ज्वैलर्सों के रिकार्ड सीज कर जब्त कर लिये गये है अभिलेखों में लाखों रूपये की हेराफेरी होने की सम्भावना है जांच की जा रही है जांच के बाद भी जो परिणाम सामने आयेंगे उसी के हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।