एनसीआर काॅलेज में हुईं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं
विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा किया गया पुरस्कृत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को नाॅर्दन रेलवे इंटर काॅलेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर आगे बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। काॅलेज के 134वें वार्षिक खेलकूद दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे डाॅ. शिवम् शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए डीटीएम ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। जीवन में शिक्षा का जितना महत्व है, उतना महत्व खेलों का भी है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सभी विद्यालयों में खेलकूद होने चाहिए। इस दौरान सैक रेस, स्पून रेस, क्रोकोडाइल रेस और थ्री लेग रेस में प्राइमरी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। इससे पूर्व काॅलेज के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट निकाली गई। मार्च पास्ट के आगे बैंड मधुर ध्वनि बिखरेते हुए चल रहे थे। मार्च पास्ट में अशोका हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, शिवाजी हाउस तृतीय और पटेल हाउस चैथे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या संगीता यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर आगे भी खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पीसी नैयर, शीतल शाक्य, येल्लैया संगेम, एनके शर्मा, टीसी झा आदि मौजूद रहे।