पिछडी जाति को अनुसूचित में शामिल किए जाने पर बांटी गई मिठाई
एटा रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा 17 पिछडी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर मिष्ठान वितरित कर हर्ष व्यक्त किया गया। वहीं शीघ्र प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की गई। एटा रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने कहा कि सपा सरकार ने हर गरीब और जरूरत मंद लोगों का ख्याल रखा है। एससी का दर्जा मिलने के बाद 17 जातियों इनमें गडरिया, निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, प्रजापति, धोबी, धीमर, धीमुक समेत अन्य शामिल हैं। इन जातियों के लोग जैसे तैसे परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। एससी की श्रेणी में आने के बाद इन जातियों के बच्चे सरकारी नौकरी के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। अवनीन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने ओबीसी में आने वाले कई जातियों को एससी में शामिल करने के निर्देश दिए थे। जिसमें केन्द्र सरकार के ढिलमुल रवैये के कारण कुछ ही लोगों को उसका लाभ मिल सका था। इस दौरान मिष्ठान वितरित कर शीघ्र ही प्रमाण पत्र वितरित कराए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयवीर वर्मा व संचालन डा. राजू यादव ने किया। इस मौके पर कमल सिंह दिवाकर, रामदास प्रजापति, उदयवीर सिंह निषाद, रामवीर प्रजापति, अमर सिंह निषाद, सोबरन सिंह वर्मा, शिशुपाल निषाद, हरी सिंह धनगर, विनोद यादव, जवाहर सिंह, मुन्नेश धनगर, सियाराम धनगर, सत्येन्द्र, मुकेश वर्मा, शिवनरेश वर्मा, महेश धनगर आदि मौजूद रहे।