*चन्दौली मेडिकल कालेज के शिलान्यास होने पर जनपद वासियों की तरफ से प्रकट करेंगे आभार*
धानापुर, चन्दौली अफसर खां । काफी समय से मेडिकल कालेज की बाट जोह रहे जनपद वासियों को विगत 20 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से ही राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, चन्दौली का शिलान्यास कर तोहफा दिया। मेडिकल कालेज का शिलान्यास होने के बाद पूरे जनपद में ख़ुशी का माहौल है। हाँ, सत्ताशीन सियासी दल के दो विधायकों में भले ही इसे अपने विधानसभा क्षेत्र में लाने के लिए रस्साकसी जारी है। चन्दौली मेडिकल कालेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रसन्न होकर क्षेत्र के खड़ान गांव निवासी समाजसेवी/पूर्व सैनिक *अंजनी सिंह* ने आधा दर्जन लोगों संग पैदल लखनऊ जा कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अभिनन्दन करने का फैसला लिया है। अंजनी सिंह ने बताया कि शनिवार को धानापुर शहीद स्माकर पर शहीदों का माल्यार्पण कर सकलडीहा होते हुए चन्दौली तक निजी वाहन से अधिकारियों को पत्रक सौंपने के बाद चन्दौली जिला मुख्यालय से पदयात्रा का शुभारम्भ करूँगा और प्रदेश मुख्यालय में पदयात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि मेरे पदयात्रा का उद्देश्य अराजनैतिक है। चन्दौली के लोगों को अभी तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जबकि इस मेडिकल कालेज की आधारशिला रखे जाने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल होने की उम्मीद जगी है। इसी से हर्षित होकर मैं चन्दौली जनपद वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर जाने का फैसला लिया। मेरे साथ बासदेव यादव, कन्हैय बिन्द, प्यारेलाल यादव, विनाथ मौर्या, मूरत यादव और पारस मिश्रा पदयात्रा में शामिल होंगे। पदयात्रा निजी खर्च पर किया जा रहा है तथा एक प्राइवेट वाहन (टैम्पो) में निजी उपयोग के सामान होंगे जो रास्ते में पड़ाव के दौरान सहायक होगा।