Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करंट लगने से किशोर की मौत, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

करंट लगने से किशोर की मौत, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसेना के गांव लेखराजपुर में खेत में पानी लगाते समय विधुत करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये मटसेना फीडर पहुंचकर जाम लगा दिया और हंगामा काटा। सूचना पर राजनैतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने सूचना जिला प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। थाना मटसेना के गांव लेखराजपुर में 17 वर्षीय पंकज उर्फ रामू पुत्र जनवेद सिंह खेत पर पानी लगाने गया था तभी विधुत पोल से लटके तार से वह टकरा गया। जिसके कारण झुलसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से हडकम्प मच गया। गुस्साये ग्रामीण व परिजन एकत्रित हो गये। परिजनों ने शव को रखकर मटसेना फीडर पर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों को आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी लेकिन गुस्साये ग्रामीणों ने जाम नही खोला। इसके बाद सपा और भाजपा के नेता भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण जिला प्रशासन को बुलाने के साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रविन्द्र मादण्ड मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तार झूल रहे है लेकिन विधुत विभाग इन्हे ठीक नही कर रहा है। पंकज की मौत विधुत विभाग की लापरवाही के चलते हुई है।