एटीएम पर पैसा निकालने को लेकर हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एटीएम से पैसा निकालने को लेकर हुये विवाद में जलकल कर्मियों ने तीन छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। घायल छात्रों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराते हुये मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना दक्षिण के मौहल्ला पुरूषोत्तम नगर निवासी विश्वनाथ आजाद पुत्र दिनेश चन्द्र उसका भाई अर्जुन और नीलेश पुत्र ओमप्रकाश आजाद थाना उत्तर क्षेत्र के अन्तर्गत एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर रूपये निकालने गये थे। एटीएम जलकल संस्थान के पास मौजूद है इसलिये इस एटीएम पर जलकल संस्थान के कुछ कर्मचारी भी लाइन में लगे थे। पैसे निकालने को लेकर छात्रों का जलकल संस्थान के इन कर्मियों से विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि जलकल संस्थान कर्मचारियों ने छात्रों को पकड़ पहले तो उनकी जमकर धुनाई की। किसी तरह जान बचाकर भागने की कोसिस कर रहे छात्रों को इन कर्मियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे वह लहूलुहान हो गये। घटना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तव तक हमलावर भाग गये। पुलिस ने घायल छात्रों का मेडीकल परीक्षण कराया है। पीडित छात्रों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।