Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ढाई हजार के लिए ढाई घंटे तक दौड़ाया ट्रक चालक

ढाई हजार के लिए ढाई घंटे तक दौड़ाया ट्रक चालक

शहर में प्रवेश करने से पहले ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोके ट्रक
नगदी न होने पर लगवाए एटीएम के चक्कर, पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वेप कराकर लिए रूपए
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नोट बंदी के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने वसूली का दूसरा रास्ता खोज निकाला है। एक ट्रक चालक को टैªफिक पुलिस कर्मियों ने ढाई हजार रूपए के लिए ढाई घंटे तक दौडाया। एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर ले गए फिर भी रूपए नहीं मिले। अंत में एक पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वेप कराकर रूपए वसूल किए गए। शनिवार सुबह तडके हैदराबाद से नोएडा उत्तर प्रदेश पावर ग्रिड का ट्रांसफार्मर लेकर जा रहे ट्रक संख्या एचआर 55 वी 8875 को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आसफाबाद पर रोक लिया। ट्रक को वसीर अहमद पुत्र सहीद अहमद निवासी मक्कीनमा गोंडा चला रहा था जबकि ललित यादव पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी वाल रोड थाना चरकी दादरी जिला भिवाडी हरियाणा सुपरवाइजर भी बैठे हुए थे। ललित ने रूपए न होने की बात कहते हुए चेक या खाते में पैसा ट्रांसफर किए जाने की बात कही लेकिन पुलिसकर्मी नगद धनराशि लेने पर अडे रहे। इतना ही नहीं हद को तब हो गई जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ललित को अपनी बाइक पर बिठाकर एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर घुमाता रहा लेकिन फिर भी रूपए नहीं निकल सके। ढाई हजार ले जाते देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ललित को एक पेट्रोल पंप पर ले गए। जहां स्वेप मशीन से ढाई हजार लेकर ललित को छोड दिया गया। ललित जब एक होटल पर चाय पीने के लिए रूके तब उन्होंने होटल संचालक को घटना की जानकारी दी।