भाईचारा सम्मेलन में आए पूर्व मंत्री ने बोला भाजपा, सपा और कांग्रेस पर हमला
हाइवे स्थित मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे पूर्व मंत्री
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बसपा के भाईचारा सम्मेलन में आए पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मंच से भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं लोगों को बसपा सरकार बनने पर बिजली बिल कम करने का आश्वासन भी दिया। नोटबंदी से परेशान लोगों की दुखती रग पर हाथ रखते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। सम्मेलन में काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों की भीड मौजूद रही। रविवार को हाइवे स्थित न्यू सत्कार मैरिज होम पर बसपा का भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस नसबंदी के चलते फेल हुई थी और भाजपा नोटबंदी के कारण फेल होगी। आने वाला समय बसपा का है। बसपा में सभी वर्गो का मान सम्मान सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सपा को चाचा-भतीजे की लडाई और कांग्रेस को उसकी करनी ही ले डूबेगी। पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह अलीगढ वालों ने कहा कि बसपा ने क्षत्रिय समाज को पूरा मान सम्मान दिया है। उन्होंने भाजपा को दोहरी राजनीति करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ऐसा कर दिया है कि देश की जनता बैंकों की लाइन में रो रही है, व्यापारी दुकानों पर रो रहे हैं और प्रधानमंत्री स्वयं टीवी पर रोते दिखाई देते हैं। एक व्यक्ति ने पूरे देशवासियों को रूलाकर रख दिया। मथुरा मांट से विधायक पं. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि जितनी कानून व्यवस्था बसपा सरकार में दुरूस्त रही थी। उतनी कानून व्यवस्था अन्य किसी सरकार में नहीं रही। प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार को उन्होंने माफियाओं की पार्टी बताया। इस दौरान सभी नेताओं ने बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वक्ताओं में सुनील चित्तौड, शशुद्दीन राइन, हेमंत प्रताप सिंह, संघरत्न सेठी, महेन्द्र सिंह, डा. ज्ञान सिंह, ध्रुव पाराशर, जगमोहन गंगू समेत अन्य थे। कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी राकेश बाबू, खालिद नसीर, शैलेन्द्र यादव, शिवराज सिंह यादव, योगेश प्रताप सिंह बघेल, प्रमोद कुमार, विनोद दीक्षित, नीरज दीक्षित, संजय गर्ग, शिवकुमार उपाध्याय, तरूण कुमार, प्रमोद बघेल, राकेश टाईगर, अतुल वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।