कानपुर स्वप्निल तिवारी। क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का जन्मोत्सव बड़े चैराहे भारत माता पार्क मे बड़े हर्ष के साथ मनाया गया जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शहीद के जीवन पर अपने विचार रखे वीरेंद्र बहादुर कठेरिया मजिस्ट्रेट सदस्य किशोर न्याय बोर्ड कानपुर ने कहा की क्रांतिकारी वीर शिरोमणि ने इंग्लैण्ड निवासी माईकिल ओडवायर को उसी के देश लंदन मे ही जाकर मार गिराया था अंग्रेजों को यह संदेश दिया कि भारत के बेकसूरों को मारने वाले कही पर भी चैन से नही बैठ सकेंगें अंग्रेजों ने 31 जुलाई 1940 को गोपनीय रूप से फांसी पर चढ़ा दिया फाँसी पर जाते समय उधम सिंह ने ब्रिटिश कुत्ते मुर्दाबाद के नारे लगाये थे इस अवसर पर राजेश कोरी, प्रशांत जैसवार, सुनील चैधरी, धनीराम पैंथर, गौरीशंकर आदि उपस्थित रहे।