Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डकैती करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

डकैती करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

2016-12-26-03-ravijansaamna
एसपी सिटी पकड़े गये अभियुक्तो से जानकारी हासिल करते

दो पुलिस को गच्चा देकर भागने में रहे सफल
गिरफ्तार बदमाशों में एक पांच हजार का ईनामी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। क्राइम ब्रांच टीम और थाना रामगढ पुलिस ने एक स्थान पर छापामार लूट और डकैती की योजना बनाते हुये तीन बदमाशों को मुठभेढ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचे, दो कारतूस, एक छुरी बरामद की है। दो बदमाश भागने में सफल रहे।  जनपद में थाना रामगढ क्षेत्र में आये दिन चोरी डकैती की घटनायें हो रही थी। इन घटनाओं को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार ने गम्भीरता से लेते हुये एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, सीओ सिटी ओंमकार सिंह यादव के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच टीम शैलेन्द्र यादव व प्रभारी निरीक्षक रामगढ अनिल कुमार की टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये लगाया। उक्त दोनों पुलिस टीमों को सोमवार की प्रातः सूचना मिली कि मुख्तयार अली के चूडी के गोदाम के पूरब की तरफ खंडहर में 5 व्यक्ति खडे है जो कहीं वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और रामगढ टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने कडी नाकेबंदी करते हुये तीन बदमाशों गुलफान पुत्र बाबूखां हबीवगंज रामगढ, सलमान उर्फ भूरा पुत्र अकबर दुर्गेश नगर, असफाक पुत्र सिद्वद्वीकी छपरिया बिलाल नगर को मय असलाह के पकड लिया जवकि उनके दो साथी वंटी उर्फ बादशाह और नासिर उर्फ लल्ला पुत्रगण जहीर लौहार वाली गली रामगढ बताये है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह मौका देखकर घरों में घुसकर डकैती डालने के साथ लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। थाना रामगढ हत्या, लूट, चोरी तथा अन्य प्रकार की कई घटनाओं में जिनमें से एक बदमाश गुलफाम के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पंाच हजार का ईनाम भी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उक्त टीम जनपद के अलावा गैर जनपदों में भी घटनाओं को अंजाम देती थी। पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।