Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शीतलहर के चलते डीएम ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

शीतलहर के चलते डीएम ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

2016-12-26-04-ravijansaamna
गरीबों को कम्बल वितरण करते नई बस्ती सभासद देश दीपक यादव

समाजिक संगठनों ने भी बांटे गरीबों को कम्बल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बढती सर्दी व शीतलहर के चलते डीएम ने जिले की समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से राजकीय बालगृह, राष्ट्रीय मूकबधिर, कुष्ट रोग आश्रम, मदरसों के 378 बच्चों को ऊनी सुअेटर, फल, बिस्किट वितरित किये। वहीं नई बस्ती सभासद देशदीपक यादव ने बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन पर रात्रि में गरीबों को कम्बल वितरण किये। जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने शीतलहर व कडाके की सर्दी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों व नगर मजिस्टेªट के साथ एक आवश्यक बैठक कर सोमवार को प्रातः काल से ही जिलाधिकारी राजेश प्रकाश, नगर मजिस्टेट सुरेंद्र बहादुर यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजयपाल सिंह सहित समाजसेवी संस्था नटराज सेवा समिति तिलक नगर के सहयोग से राजकीय बाल गृह सुहागनगर मे 36 बच्चों एवं राष्ट्रीय मूकबधिर विद्यालय के 42 बच्चों को स्वेटर, फल, विस्किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार समाज सेवी संस्था जायन्टस ग्रुप व रोटरी क्लब फिरेाजाबाद के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय ढोलपुरा के 138 बच्चों को स्वेटर, मोजे, फल आदि सामिग्री का वितरण किया गया। हसमत नगर के फरहतुल उलूम मदरसा में समाजसेवी संस्था चिराग सोसाइटी के सहयोग से 32 बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये । इसी क्रम में जिलाधिकारी की अपील पर किड्स कोनर्स द्वारा अपने 70 बच्चों को स्वेेटर वितरण किये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम शिकोहाबाद प्रेमचंद्र यादव द्वारा कुष्ट रोग आश्रम स्टेशन रोड के असहाय 60 लोगों को स्वेटर, विस्किट, मूंगफली आदि का वितरण किया गया। इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद की सभी तहसीलों व विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्कूली बच्चों को स्वेटर व फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। विभिन्न संस्थाओं में स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान ढोलपुरा गुलावसिंह प्रधान, राष्ट्रीय मूकबधिर विद्यालय के प्रबन्धक विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, प्रधानाार्या दीक्षा कुलश्रेष्ठ, नटराज सेवा समिति के अमित गुप्ता, के.के जाटव जायन्टस ग्रुप की अध्यक्षा रश्मी अग्रवाल व कल्पना राजौरिया, राटरी क्लब अध्यक्ष के परमजीत सिंह, चिराग सोसाइटी के जफरआलम, संगीता पाण्डे सहित समाज सेवी संस्थाओं के सभी पदाधिकारी सम्मिलित रहे।