Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टैलंट अवार्ड में दिखा सुर ताल का बेहतरीन संगम

टैलंट अवार्ड में दिखा सुर ताल का बेहतरीन संगम

2016-12-26-05-ravijansaamna
मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करते उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फ्रेंडस प्रतिभा दर्पण की ओर से यूपी टैलेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। इसमें सुर और ताल का संगम देखने को मिलेगा। सुरों का बादशाह बनने के लिए मधुर गीत गाए जो बेस्ट डांसर का खिताब जीतने के लिए म्यूजिक पर ताल से ताल मिलाए। रैंप पर माॅडलिंग करने निकले प्रतिभागियो ने अपनी अदा के साथ कैटवाॅक भी किया। पालीवाल हाॅल में आयोजित हुए टैलेंट अवार्ड का शुभारम्भ बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग राजस्थान की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी, विधायक मनीष असीजा, दीपक पुंडीर, अभिषेक मित्तल, संजय त्रिपाठी ने संयुक्त से दीप प्रज्जवलन कर किया। दूर दराज से आकर प्रतिभागियों ने टैलंट अवार्ड में प्रतिभा को आजमाया। दर्शकों से प्रिसेंज आइकाॅन आॅफ यूपी के प्रतिभागियों ने कैटवाॅक की। सोलों डांस में प्रस्तुतियों को जनता ने खूब सराहा। तमदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर हेमंत अग्रवाल बल्लू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिभागी मंच पर प्रतिभा लेकर आते हैं। यह सबसे बड़ी हिम्मत का कार्य है। बर्ना कोई प्रतिभाएं छुपी रह जाती है। विधायक मनीष असीजा ने भी प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहा। इसके बाद प्रिसेंस आॅफ यूपी, बेस्ट एंकर, आॅइकाॅन अवार्ड के लिए होड़ मची रही। कार्यक्रम में इवेंट मैनेजर डा. नम्रता निश्चल, फैशन कोरियोग्राफर सारा मून प्रियंका सिंह आदि रहे।