हिमाचल प्रदेश के मंडी से आने वाले आयुष शर्मा का जन्म एक छोटे शहर में हुआ था। लेकिन वह अपनी स्कूली शिक्षा के लिए दिल्ली चले आए थे। फिर भी, इस युवा डेब्यूटांट एक्टर के दिल में मंडी हमेशा बसता है। भले ही वह मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन हर बार मंडी जाना उनके लिए एक सुखद अनुभव होता है। असल में वह मंडी में अपनी किसी एक फिल्म को शूट करने को लेकर भी उत्सुक हैं। वह मंडी की सुगन्ध और मौलिकता को फिल्मी पर्दे पर उतारना चाहते हैं।
मंडी से ताल्लुक रखने वाला उनका परिवार पीढ़ियों से राजनीति में हैं और कइयों के मुताबिक आयुष भी राजनीति में आ सकते है।
हालांकि, अभी आयुष केवल एक्टिंग के क्षेत्र में ही सक्रिय हैं। आयुष कहते हैं, ’’मंडी से मुंबई की यात्रा बहुत दिलचस्प रही है। मैं मुंबई में रहते हुए आशा निराशा के कई दौर से गुजर चुका हूं। हालांकि, मुंबई अब मेरा घर बन गया है। लेकिन मैं हमेशा मंडी का लड़का बना रहूंगा। जब मैं ट्यूबलाइट फिल्म के लिए असिस्ट कर रहा था, तब हमने पूरे हिमाचल की यात्रा की। लेकिन मंडी में शूटिंग करना मेरे लिए बहुत खास होगा। मेरी आने वाली फिल्म लवरात्रि की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी मंडी में करना चाहूंगा, क्योंकि मंडी में अपने लोगों के साथ इसे देखना मेरे लिए बहुत खास होगा’’