ट्रक के शीशे तोड़े, लगा रहा जाम, परेशान रहे यात्री
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सोमवार शाम नशे में धुत बाइक सवार शिक्षक ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं नशे में चूर शिक्षक ने ट्रक के शीशे तक तोड़ दिए। पुलिस आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान करीब आधा घंटे तक एटा रोड पर जाम लगा रहा। शाम को आगरा की ओर से एक ट्रक संख्या एमपी 06 एचसी 1467 एटा की ओर जा रहा था। ट्रक को कौशल पुत्र नेपाल सिंह निवासी बावरपुर थाना सकरौली एटा चला रहा था। तभी पीछे से आ रहे शिक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गई। शोर होने पर चालक ने ट्रक रोक लिया। गुस्साए शिक्षक ने बाइक को ट्रक के आगे खड़ा कर दिया और चालक की बेल्ट से पिटाई करना शुरू कर दिया। शिक्षक का इतने से भी जी नहीं भरा तो ट्रक का शीशा तोड़ दिया। घटना को कैमरे में कैद कर रहे युवक के साथ भी अभद्रता कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक का फोटो खींचने का प्रयास किया तो उसने अपना चेहरा छिपा लिया। बाद में पुलिस शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई। जहां पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जलेसर का रहने वाला है और नारखी के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। अभी पांच महीने का वेतन एक साथ मिला था। दोस्तों की गुजारिश पर वह टूंडला पार्टी करने आए थे। वहीं घटना को लेकर एटा रोड पर करीब आधा घंटे तक जाम के हालात बने रहे। जिसमें वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे सीओ प्रेमप्रकाश यादव ने सड़क पर खड़े ट्रक को साइड से खड़ा कर जाम खुलवाया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा कराकर शिक्षक को छोड़ दिया।