जोगवनी, नीलांचल समेत चार ट्रेनें हुईं प्रभावित
गाजियाबाद से मुगलसराय जा रही थी मालगाड़ी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सोमवार दोपहर गाजियाबाद से मुगलसराय जा रही मालगाड़ी बनकट के पास दो हिस्सों में बंट गई। जिसके चलते डाउन लाइन एक घंटे तक बंद रही। जिसके चलते चार एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रहीं। गाजियाबाद से मुगलसराय जा रही एमटी बॉक्स मालगाड़ी दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर बनकट क्रॉसिंग पर दो हिस्सों में बंट गई। चालक मालगाड़ी को आगे लेकर चला गया। गार्ड ने चालक को वॉकी टॉकी के माध्यम से मालगाड़ी को दो हिस्सों में बंट जाने की सूचना दी। वहीं गार्ड ने टूंडला नियंत्रण कक्ष को भी मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में तकनीकि टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पीछे आ रहीं ट्रेनों को वहीं रोकने के निर्देश दिए गए। सूचना पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। चालक द्वारा मालगाड़ी को वापस बैक में लाया गया। जहां तकनीकि टीम द्वारा मालगाड़ी से अलग हुए हिस्से को जोड़ा गया। तब जाकर मालगाड़ी को एक बजकर 20 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान डाउन लाइन करीब एक घंटे तक बाधित रही। इस दौरान डाउन लाइन की जोगवनी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस और कालका एक्सप्रेस प्रभावित रहीं।