हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा लागू समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत राज्य के दसवीं कक्षा पास 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की सालाना आय छह लाख रूपये से कम हो, वह निःशुल्क स्मार्ट फोन के लिये अपना आवेदन आगामी 31 दिसम्बर 2016 तक आॅनलाईन कर सकते है। सोमवार को कलक्ट्रेट में सम्पन्न एक अहम बैठक में डीएम ने बताया कि स्मार्ट फोन में सभी विभागों की शासकीय योजनाओं से संबंधित सूचनायें आॅडियो, वीडियो तथा पाठ्य रूप में देने के लिये एक समग्र मोबाईल एप होगा। निःशुल्क स्मार्ट फोन हेतु पात्र आवेदकों के द्वारा वेब पोर्टल www.samajwadisp.in पर पंजीकरण किया जायेगा। डीएम ने बताया कि पात्र विभागीय कर्मियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन के आनलाईन आवेदन करने के लिये विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित किये गये है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला प्रौबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड तथा समस्त ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को पात्र विभागीय कर्मियों के द्वारा विभागीय कर्मियों एवं पात्र लोगों से निःशुल्क स्मार्ट फोन के आनलाईन आवेदन करने के लिये लक्ष्य निर्धारित करके समय से पूर्ति सुनिश्चित करने के बारे में कडे निर्देश दिये। अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले के समस्त लोकवाणी केन्द्रों तथा जन सेवा केन्द्रों के संचालकों को हिदायत दी है कि वे समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत निःशुल्क पंजीकरण करें और सुनिश्चित करें कि लोगों को पंजीकरण कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अपर जिलाधिकारी अली हसन कर्नी ने योजना के तहत निःशुल्क स्मार्ट फोन प्राप्त करने हेतु निर्धारित पात्रता के बारे में बताया कि आवेदक/लाभार्थी उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिये, 1 जनवरी 2017 को आवेदक की आयु 18 वर्ष या अधिक हो, आवेदक हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो, आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी-1 अथवा श्रेणी-2 के शासकीय अधिकारी न हो, पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम होनी चाहिये। उन्होंने लाभाथियों के चयन व स्मार्ट फोन वितरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की सरल प्रक्रिया की दृष्टि से लाभार्थियों का चयन आनलाईन पंजीयन के माध्यम से किया जायेगा। एडीएम ने बताया कि आवेदन के समय हाईस्कूल प्रमाणपत्र की स्कैन की गई प्रति अपलोड करनी होगी। इसके अलावा किसी अन्य अभिलेख की आवश्यकता नही होगी तथा किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही होगी। आवेदन के तथ्य आवेदक द्वारा स्व-प्रमाणित किये जायेगे। पंजीयन के उपरान्त, सरकारी तंत्र के माध्यम से सत्यापन किया जायेगा। स्मार्टफोन की डिलीवरी तक आवेदक को प्रत्येक स्तर पर एसएमएस एलर्ट द्वारा सूचना दी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, डिप्टी सीएसओ डा.बिजेन्द्र सिंह, डीआईओ यतीश चन्द्र गुप्ता, एनआईसी प्रभारी सुमेश कुमार अग्रवाल, ईडीएम मनोज उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी रामानन्द गुप्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।