Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने 26 प्रस्तावों को दी मंजूरी

पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने 26 प्रस्तावों को दी मंजूरी

बैठक में घण्टाघर व शमशान भूमि पत्थरवाली के सौन्दर्यीकरण व बन्दरों के आतंक का उठा मुद्दा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित पालिका बोर्ड बैठक में शहर के विकास से सम्बंधित 26 प्रस्तावों व अन्य मुद्दों को लेकर सभासदों ने जहां जमकर हंगामा किया, वहीं सभी प्रस्तावों को मंजूरी भी दे दी। आज पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर व ईओ गुलशन सूरी की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड बैठक में शहर के विकास से सम्बंधित 26 प्रस्तावों व अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हायतौबा की। मनोनीत सभासद प्रशांत शर्मा ने हाथरस के घण्टाघर व शमशान भूमि पत्थरवाली के सौन्दर्यीकरण व बन्दरों के आतंक का मुद्दा उठाया। सभासद मनोज अग्निहोत्री व मनोनीत सभासद बौबी यादव ने अलीगढ रोड के नाला निर्माण न होने व मधुगढी की सडक व सीवर लाइन निर्माण में 5 बार टेण्डर निरस्त होने का मुद्दा उठाते हुए पालिका अधिकारियों व कर्मियों पर बार-बार नियमों को बदलने का आरोप लगाया। बोर्ड बैठक में सभासद आशीष गोयल ने किसी निर्माण कार्य का अनुमानित बजट पास होने के बाद उसमें अनावश्यक अधिक वृद्धि पर जमकर नाराजगी जतायी। मनोनीत सभासद शिव कुमार वाष्र्णेय ने शहर में हैण्डपम्पों के रिबोर व नये लगाने में हुए घपले का मुद्दा उठाया। बैठक में हंगामे व हायतौबा के बाद सभासदों के समक्ष 26 प्रस्तावों का एजेण्डा रखा गया जिसमें राज्य वित्त आयोग से कराये जाने वाले निर्माण कार्यो में हुई वृद्धि के व्यय व भुगतान हेतु करीब 23 गली व सडकों के वृद्धि भुगतान को मंजूरी दी गई। शहर के गली मौहल्लों में गली, सडक, नाली, नाला निर्माण के 72 निर्माण कार्य, शहर में मुख्य मार्गो पर यात्रियों की सुविधा हेतु यात्री शैड, मूत्रालय व सीवेज फार्म की जमीन पर बन्दर घर का निर्माण कार्य, आशीर्वाद गार्डन कालौनी में सीवर लाइन बिछाने, इगलास रोड पर दोनों ओर नाला निर्माण, गली गंगाधर में सीवर लाइन डालने, पालिका परिसर के मुख्य गेट के पास खाली पडा जमीन पर व्यावसायिक काॅम्पलैक्स/ नवीन कार्यालय का निर्माण कराये जाने।
प्रस्तावों में कर्मियों को गर्म वर्दी वितरण, गरीब लोगों का कंबल वितरण, बौहरे वाली देवी रोड करवला से खोडा हजारी तक सीवर लाइन डालने, नवल नगर में सीवर लाइन डालने, पालिका आॅफिस का रिंयूपेशन कार्य, मरम्मत, सौन्दर्यीकरण, रैन बसेरा हेतु भूमि हस्तांतरण, बागला मार्ग से खंदारी गढी को जाने वाले मार्ग का नाम समाजसेवी स्व.श्री दयाराम अरोरा के नामकरण करने, चूना डण्डा रोड से बुर्ज वाला कुंआ तक व गांधी चैक स्थित चोर गली का निर्माण कार्य, पालिका के टाउन हाॅल में दिवगंत पालिकाध्यक्षों के छविचित्र लगाये जाने आदि के प्रस्तावों को सभासदों ने मंजूरी दे दी। बैठक में सभासद वैभव गौतम, बीना जैन, सुरेश चैधरी, मनीष अग्रवाल, कमल कुमार कर्दम, गीता प्रेमी, बाला शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, प्रदीप गौतम, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी देवी, सुधा शर्मा, विजय सविता, रामजी लाल वर्मा, मीना भारती आदि सभासदों के अलावा धीरज जैन, विनोद प्रेमी, विद्या सागर विकल, विनीत आर्य, विजय स्वर्णकार, जेई के.के. अग्रवाल, जेई नन्दकिशोर आदि मौजूद थे।