कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अधिकांश विभागों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रपत्र समय से पेंशन स्वीकृता अधिकारी के पास नही भेजे जा रहे है जिससे कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को सेवानैवृत्तिक देयकों के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में बैठक में बताया गया था कि जनपदवार लंबित प्रकरणों की सूची प्रस्तुत में यह पाया गया कि कानपुर देहात जनपद में जुलाई 2018 तक सेवानिवृत्त हो चुके 53 कार्मिकों के पेंशन प्रकरण अभी तक आनलाइन अपलोड नही किये गये है न ही पेंशन प्रपत्र पेंशन स्वीकृताधिकारी को भेजे गये है। जिसके तहत उन्होंने सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन प्रकरण शीघ्र आॅनलाइन अपलोड किये जाने तथा पेंशन प्रपत्र पेंशन स्वीकृताधिकारी का प्रेषित किये जाने हेतु जनपदीय कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करे ताकि समय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्तिक लाभ का भुगतान कराया जा सके।