स्वास्थ एवं शिक्षा महत्वपूर्ण विभाग
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी एमओआईसी आदि चिकित्सकों को निर्देश दिये कि अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों की संख्या में वृद्धि लाये तथा संवेदनशीलता के साथ उनका इलाज करें। उन्होने कहा कि नियमित टीकाकरण में जनपद की प्रगति का प्रतिशत बढ़ा है। परन्तु अभी भारी सुधार की तमाम गुंजाइस है। नियमिति टीकारण लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत प्रगति लाये। उन्होंने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिये कि समीक्षा बैठक खण्ड स्तर तक करें। समीक्षा बैठक में एएनएम के कार्यो के लिए समीक्षा करें। बैठक में जिन कर्मियों की कार्यगुजारी संतोषजनक नही है उनके खिलाफ कार्यवाही करें। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि वर्ष 2016-17 हेतु लक्ष्य 24296 है। जिसमें सभी एमओआईसी को प्रगति लाने की जरूरत है। मलासा, राजपुर, संदलपुर, सिकन्दरा, अकबरपुर, अमरौधा, मैथा, सरवनखेड़ा में जेएसवाई की संख्या बढ़ाने के साथ ही पेमेन्ट राशि में प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबन्धक यूनिट को पूरी तरह सक्रिय करें। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अपने कार्यो में सुधार लाये। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की बैठक अपने स्तर से प्रत्येक माह अवश्य करें। जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा करे। माइक्रोप्लान तैयार करे इससे बेहतर सुपरवीजन बनता है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की तुलनात्मक समीक्षा करें। डीपीएम अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति कराये। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए बजट की कोई कमी नही है। बजट की जहां जरूरत है जिस हेड में जितनी जरूरत हो उसे तत्काल अवमुक्त करे। जिला लेखा प्रबन्धक बजट समय से अवमुक्त हो। उन्होंने निर्देश दिये कि बजट संबंधी जो भी आदेश आये उसकी जानकारी सीएमओ को अवश्य दे। संविदा कर्मियों के वेतन समय से भुगतान करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने भी चिकित्सकों से कहा कि वह राष्ट्रीय कार्यक्रमों में युद्धस्तर पर प्रगति लायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, सीएमओ डा. अनीता सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. अशोक कुमार, डा. महेन्द्र जटारिया, डा. ए0के0 अग्रवाल, डा. शिशिरपुरी, डा. संतोष कुमार, जिला चिकित्सालय आदि सहित सभी एमओआई उपस्थित थे।