Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी परस्पर बेहतर सामजस्य बना ले

सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी परस्पर बेहतर सामजस्य बना ले

निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार सहिता तत्काल प्रभाव से हो जायेगी प्रभावी, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग तत्काल हटाये जायेगे: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है अतः वह अपने को पूरी तरह से निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के मोड पर रहें। सभी तैयारियों पूरी तरह से दुरस्त रखे। निर्वाचन की अधिसूचना के जारी होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी। इसमें 24 घंटे के भीतर जनपद के सभी राजनैतिक दलों भावी प्रत्याशियों के सभी निर्वाचन संबंधी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि हटा दिये जायेेगे। सबंधित का उत्तर दायित्व होगा कि वह अपने बैनर एवं पोस्टर स्वयं हटा ले और यदि ऐसा नही हो तो प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस दी जायेगी। बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री हटाये जाने पर आने वाला सबंधित खर्चा भी व्यक्ति या राजनैतिक दल से वसूला जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारीे/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम, सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का भली भांति निरीक्षण कर ले। यदि कही कोई कमी रह गयी हो तो उसे तुरन्त दुरस्त कर ले। क्षेत्र के संवेदनशीलता, अतिसंवेदनशीलता, क्रिटिकल एव वल्नेरिविल मतदेय स्थलों की समीक्षा पुनः भली भांति कर ले। सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी परस्पर बेहतर सामजस्य बना ले। उन्होंने निर्देश दिये कि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी को बेहतर प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाये। उड़नदस्ता तथा एस0एस0 टीम की निगरानी बेहतर तरीके से करायी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के के गुप्ता, एसडीए जयनाथ यादव, बृजेश कुमार ने विस्तार से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को बताया। इसके अलावा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण एप्स, आईजीआरएस को विस्तार से दिखाया व उसकी जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, डीडीओ आरआर मिश्रा, पीडी विवेक त्रिपाठी, सभी एसडीएम व सभी सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।